BareillyLive: फ़िल्में हमारे समाज का आईना होती हैं हमारे देश की फ़िल्में सदा से ही नई पीढ़ी को मार्ग दिखाती रहीं हैं पर विगत कई वर्षों से अपनी “कुत्सित मानसिकता” के चलते फ़िल्म इंडस्ट्री (बालीवुड) के कुछ लोग हिन्दू व सनातन धर्म के नैतिक मूल्यों का हनन कर रहें हैं, जिसका ताज़ा उदाहरण ‘आदि पुरुष व पठान’ फ़िल्म का रिलीज हुआ ट्रेलर है उनकी इस मानसिकता के चलते सनातन समाज से जुड़े लोगों का मन दुःखी है, हालांकि विरोध के स्वर भी हर तरफ से उठ रहे हैं बरेली में भी आज करणी सेना के पदाधिकारियों ने इसका पुरजोर विरोध किया, शहीद चौक, दीनदयाल पुरम में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ये बालीवुडइया गैंग नहीं सुधरा तो करणी सेना पूरे देश में धरना-प्रदर्शन करेगी और बरेली में ये फ़िल्म या ऐसी कोई भी फ़िल्म लगेगी तो उन सिनेमा घरों में हम तालाबंदी करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष युवा शक्ति राहुल गुप्ता, प्रशांत सिंह, आदेश राजपूत, अभिषेक राजपूत, विवेक राजपूत, राहुल राजपूत, दिनेश राजपूत, मोनिश राजपूत, डॉ प्रदीप गंगवार, वरुण शुक्ला, विकास कुमार, केशव गुप्ता, मातृ शक्ति जिलाध्यक्ष सुधा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बीना मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिवाली श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष राधा सिसोदिया, महामंत्री रेनू शर्मा, महामंत्री प्रियंका तिवारी, उपाध्यक्ष बीना मिश्रा, युवा शक्ति अध्यक्ष आरती, प्रीति, रेखा, भगवती सीमा, रज्जो आदि मौजूद रहे।