May 17, 2024

The Voice of Bareilly

#BreakingNews : अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

#BreakingNews, राउज़ एवेन्यू कोर्ट , अरविंद केजरीवाल, तिहाड़ जेल,दिल्ली ,दिल्ली cm ,मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल,

दिल्ली : शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पुलिस तिहाड़ जेल ले जा रही है। उन्हें 15 अप्रैल तक जेल भेज दिया गया है।केजरीवाल को आज ईडी हिरासत खत्म होने पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।ईडी ने आगे कस्टडी नहीं मांगी थी, जिसके बाद कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फैसला लिया।

 चुनाव के वक्त जेल में डालना था मकसद- सुनीता केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि इनका एक ही मकसद है चुनाव के वक्त में जेल में डालना है।देश की जनता इनको जवाब देगी। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट की लॉकअप में अभी अरविंद केजरीवाल बंद हैं। दोपहर ढाई बजे अरविंद केजरीवाल को भारी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा। उस रूट पर भी पुलिस स्टाफ तैनात रहेगा. सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने अरविंद केजरीवाल का मेडिकल किया जाएगा।जेल पहुंचते ही जेल में भी मेडिकल होगा।