कराची। आधारभूत ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग पर ध्यान देने के बजाय आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के जर्जर हो जाने के समाचार समय-समय पर आते रहते हैं। अब दुनिया की बड़ी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने पाकिस्तान के आर्थिक हालात को लेकर चेतावनी दी है। मूडीज ने पाकिस्तान को उन देशों में रखा है, जिन पर अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध (US-China trade war) का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। पाकिस्तान की ऐसी आर्थिक हालत इसलिए भी हुई है क्योंकि विदेशी मुद्रा पर निर्भरता और बाहरी ऋण भुगतान ने उसकी आर्थिक सेहत कमजोर कर दी है।

मूडीज ने कहा है, “सबसे बड़ा जोखिम एशिया-प्रशांत (APAC), मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) तथा लैटिन अमेरिका (LatAm) में बी-रेटेड देशों पर है। कमजोर ऋण वहन क्षमता और विदेशी मुद्रा पर निर्भरता के कारण इन देशों की अर्थव्यवस्था में तेजी से गिरावट देखी जा रही है।”

मूडीज ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ-साथ कुछ अन्य देशों को गंभीर आर्थिक हालात को लेकर अवगत कराया गया है। कर्ज लेने के कारण पाकिस्तान, श्रीलंका, मिस्र, अंगोला और घाना आने वाले समय में सबसे ज्यादा गिरावट देखेंगे।पाकिस्तान के कर्ज में और बढ़ोत्तरी ही हुई है। 39 महीने के आईएमएफ समझौते के साथ पाकिस्तान को 6 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता दी गई है, जिससे वो अपनी आर्थिक हालत को ठीक कर सके।

error: Content is protected !!