भरभरा कर गिरा को कोल्ड स्टोर का नया चैम्बर, बदायूं, सम्भल,@BareillyLive,चंदौसी-इस्लामनगर रोड,एनडीआरएफ ,

NDRF की टीम कर रही राहत एवं बचाव कार्य, IG मुरादाबाद, DM-SP मौके पर मौजूद

बदायूं/सम्भल (@BareillyLive)। चंदौसी-इस्लामनगर रोड पर बने एआर कोल्ड स्टोर का नया चैम्बर गुरुवार को दोपहर अचानक भरभराकर गिर गया। इससे कोल्डस्टोर में कार्य कर रहे तीन दर्जन से अधिक लोग दब गये। इनमें से दो मजूदरो की मौत हो गई और सात को जिंदा निकाल लिया गया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। संभल जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर सुबह से ही मौजूद है। आईजी मुरादाबाद, एसपी संभल, जिलाधिकारी संभल लगातार डटे हुए हैं।

बता दें कि गुरूवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे ओरछी से चंदौसी रोड पर बना एआर कोल्ड स्टोर का नया चेंबर भरभराकर गिर गया। इस समय कोल्डस्टोर के इस चेंबर में लगभग पचास लोग काम कर रहे थे। कुछ लोग बाहर थे। लगभग तीन दर्जन लोग चैंबर में अंदर काम कर रहे थे। जैसे ही चैंबर गिरा वैसे ही वहां चीख-पुकार मच गयी। जिस समय चैंबर गिरा उस समय कोल्ड स्टोर स्वामी अंकुर अग्रवाल व उनके सहयोगी मौके पर मौजूद थे। जैसे ही चैम्बर गिरा वैसे ही कोल्ड स्टोर स्वामी मौके से भाग गए।

एसपी-डीएम ने पहुंचकर मोर्चा संभाला

चीख-पुकार पर पड़ोसी गांव बर्रई के रहने वाले बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने मालिकों को मौके पर नहीं देखकर उनके चैंबर में तोड़-फोड़ भी कर दी। मौजूद लोगों ने पुलिस व प्रशासन को फोन से सूचना दी, लेकिन प्रशासन के लोग लगभग एक घंटे के बाद ही पहुंच सके। इसके बाद एसपी संभल चक्रेश मिश्रा, डीएम संभल मनीष बंसल ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। थोड़ी देर में डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर भी पहुंच गए। जेसीबी व क्रेन मशीन मंगाकर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया गया।

भरभरा कर गिरा को कोल्ड स्टोर का नया चैम्बर, बदायूं, सम्भल,@BareillyLive,चंदौसी-इस्लामनगर रोड,एनडीआरएफ ,

लगभग तीन बजे एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद राहत व बचाव कार्य में तेजी आई है। सात लोगों को प्रशासन द्वारा जीवित निकाल लिया गया है। लोग बताते हैं कि हाइसे में दो मजदूर की मौत हो गई है। हालांकि जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

मलवा हटने में अभी कई घंटों का समय लगेगा। मलबे में अभी कई मजदूरों के दबे होने की संभावना है। अगर मलवा शीघ्र नहीं हटा। तो कई लोगों के जीवन को संकट भी उत्पन्न हो सकता है। प्रशासनिक अमला दोपहर से मौके पर मौजूद है। प्रशासन की ओर से बताया गया कि रात में भी राहत व बचाव कार्य जारी रहेगा।

चैम्बर गिरने से अमोनिया रिसाव भी

बदायूं। संभल के बीच संचालित एआर कोल्डस्टोर का चेंबर गिर जाने से हड़कंप बचा हुआ है। यह बताया जा रहा है कि चैम्बर गिरने के बाद आलू के बोरे बिखर गए हैं और पूरी बिल्डिंग गिर गई है। इसके चलते अमोनिया पाइप भी लीक हो गए हैं और उससे अमोनिया रिसाव हो रहा है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आस-पड़ोस में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

बदायूं से विष्णुदेव चांडक की रिपोर्ट

भरभरा कर गिरा को कोल्ड स्टोर का नया चैम्बर, बदायूं, सम्भल,@BareillyLive,चंदौसी-इस्लामनगर रोड,एनडीआरएफ ,
भरभरा कर गिरा को कोल्ड स्टोर का नया चैम्बर, बदायूं, सम्भल,@BareillyLive,चंदौसी-इस्लामनगर रोड,एनडीआरएफ ,
error: Content is protected !!